250577 आवेदक पीएम किसान योजना से वंचित, आज ही बैंक के कोड और खाता नम्बर सुधारें

250577 आवेदक पीएम किसान योजना से वंचित, आज ही बैंक के कोड और खाता नम्बर सुधारें


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 2,50,577 किसान सिर्फ इसलिए वंचित हैं, क्योंकि उनके एकाऊंट नम्बर या फिर आईएफसी कोड में गलतियां हैं। इन गलतियां का सुधार स्वयं किसान ही करा सकते हैं। उप कृषि निदेशक कार्यालय ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने डाटा में सुधार करा ले ताकि डाटा को शासन को भेजा जा सके। असल में इन डाटा को केंद्रीय पीएफएमएस पोर्टल (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) ने रिजेक्ट कर दिया है।


हिन्दुस्तान खास
4,17,168 किसानों के आईएफसी कोड एवं बैंक एकाऊंट नम्बर में किए गए संशोधन
दिसंबर से चौथी किस्त मिलने का इन 4.17 लाख किसानों का रास्ता हुआ साफ


गोरखपुर और बस्ती मण्डल में 6,67,745 किसानों का डाटा पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम ने रिजेक्ट कर पुन: सत्यापन के लिए लिखा है। इन किसानों को खाते में योजना के अंतर्गत 2000-2000 रुपये की किस्तें नहीं भेजी जा सकी हैं। संयुक्त निदेशक कृषि डॉ ओमबीर सिंह द्वारा काफी दबाव बनाने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने डेस्क टॉप एक्सरसाइज कर 4,17,168 किसानों का डाटा सत्यापित कर दिया है। इन सत्यापित डाटा को पीएफएमएस पोर्टल को पुन: प्रेषित किया जा रहा है। लेकिन 2,50,577 किसानों को डाटा ऐसा है जिसमें अब तक सुधार नहीं हो सका है।



1382000 किसानों की 2000 रुपये की चौथी किस्त पर संकट


जनपदवार नए आवेदनों की स्थिति
जनपद- सत्यापित- सत्यापन लंबित
गोरखपुर- 49227-49417
महराजगंज-65149-42536
कुशीनगर-83679-41951
बस्ती-51932-36248
सिद्धार्थनगर-48151-31294
देवरिया-59613-29271
संतकबीरनगर-59417-19860
कुल-417168-250577


30 नवंबर है आखिरी तारीख
30 नवंबर तक जो किसान अपना डाटा सुधार नहीं करा पाएंगे, उन्हें 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद नहीं मिलेगी। किसान अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर, अपने गांव के लेखपाल से मिल कर डाटा सुधार कर सकते हैं। किसान स्वयं भी pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपना आधार नंबर डाल रजिस्ट्रेशन में सुधार कर सकते हैं। नए रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की एक फोटोकॉपी, किसान का पासपोर्ट साइज एक फोटो और खेत के खसरा-खतौनी की एक कॉपी होनी चाहिए।


सहायता के लिए यहां करें कॉल
जिन किसानों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो चुका है, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिला है तो अपने कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पडेस्क PM-KISAN Help Desk के ई-मेल pmkisan-ict@gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसान हेल्प लाइन नंबर 011-23381092, 011-23382401 पर भी फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं।