होली के लिए अभी से प्रमुख ट्रेनें पैक, हमसफर से सुहाना बनाइए सफर
आगामी 10 मार्च को होली पर ट्रेनों में अभी से मारामारी शुरू हो गई है। होली के एक सप्ताह पहले और बाद तक दिल्ली जाने व दिल्ली से गोरखपुर आने वाली वैशाली, गोरखधाम, सम्पर्कक्रांति और सप्तक्रांति एक्सप्रेस की सीटें अभी से ही पैक हो गई हैं। इन ट्रेनों की किसी भी श्रेणी में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए यह स्थिति 16 मार्च तक है।
चार से नौ मार्च तक दिल्ली और मुम्बई से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं
11 से 16 मार्च तक दिल्ली और मुम्बई के लिए जगह नहीं
आनन्द विहार जाने वाली हमसफर में बर्थ खाली
10 मार्च को है होली, प्रमुख ट्रेनों में सीट की जबरदस्त डिमांड
एक ओर जहां ट्रेनों में जगह नहीं है वहीं हाल ही शुरू होने वाली हमसफर एक्स्प्रेस में आरक्षण कराकर अपनी यात्रा सुखद बना सकते हैं। इसमें गोरखपुर से दिल्ली जाने व दिल्ली से गोरखपुर आने के लिए सीटें उपलब्ध हैं। इस ट्रेन में होली के बाद भी अगले एक सप्ताह तक 500 से लेकर 900 बर्थ खाली हैं।
ट्रेनों की स्थिति
दिल्ली से गोरखपुर आने के लिए
ट्रेन का नाम कब तक बर्थ उपलब्ध नहीं श्रेणी
गोरखधाम एक्सप्रेस 4 से 9 मार्च तक सभी श्रेणी
वैशाली एक्सप्रेस 4 से 9 मार्च तक सभी श्रेणी
गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए
ट्रेन का नाम कब तक बर्थ उपलब्ध नहीं श्रेणी
गोरखधाम एक्सप्रेस 11 मार्च से 16 मार्च तक सभी श्रेणी
वैशाली एक्सप्रेस 11 मार्च से 21 मार्च तक सभी श्रेणी
गोरखपुर से मुम्बई जाने के लिए
कुशीनगर एक्सप्रेस 11 से 15 मार्च तक सभी श्रेणी
एलटीटी एक्सप्रेस 11 से 15 मार्च तक सभी श्रेणी
हमसफर में सीटों की उपलब्धता
आनन्द विहार से गोरखपुर आने वाली हमसफर
ट्रेन का नाम तारीख खाली सीटों की संख्या
हमसफर 11 मार्च 118
हमसफर 12 मार्च 694
हमसफर 13 मार्च 774
हमसफर 14 मार्च आरएसी 78