मासूम से हैवानियत करने वाला नाबालिग गया बाल सुधार गृह
सात साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। नाबालिग होने की वजह से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोर ने सात साल की बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने गांव से दूर नहर के किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया था। बच्ची की हालत बिगड़ने पर गांव के बाहर ही उसे छोड कर भाग आया था।
बच्ची किसी तरह से घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी दी। बच्ची के पिता उलाहना लेकर किशोर के घर गए। इस पर दोनों परिवार के बीच विवाद होने लगा। बच्ची के घरवालों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
सोमवार की शाम को बच्ची की माता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया। नाबालिग होने के नाते उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।